Home » मध्य प्रदेश » इंदौर » आज का शब्द:आयुष्मान रचना उनियाल कविता मनुजता का अभिमान देना

आज का शब्द:आयुष्मान रचना उनियाल कविता मनुजता का अभिमान देना

                
                                                         
                            'हिंदी हैं हम' शब्द शृंखला में आज का शब्द है- आयुष्मान, जिसका अर्थ है- दीर्घजीवी, चिरजीवी, अधिक आयु पाने वाला। प्रस्तुत है रचना उनियाल की कविता- मनुजता का अभिमान देना
                                                                 
                            

मनुज को मनुजता का अभिमान देना
धवलता रहे हिय यही भान देना।

विनाशित तमस हो प्रताड़ित धरा से,
प्रकाशित मनस हो, मनस गान देना।

कृपण भावनाओं घटाओं सुलाकर,
मुदित देह काया सदा ज्ञान देना।

सजाये मदन भी कुसुम आगमन को,
बजे तार वीणा यही दान देना।

प्रकृति प्रेम मुखरित कहे मीनआया,
हृदय वेणु खोलें सदा मान देना।

तुम्हीं शारदा हो, हमारी रमा हो,
रहो प्राणियों में प्रतिष्ठान देना।

मिटा वेदना पीर को माँ जगत से,
बँधे बंधु बांधव का जयगान देना।

आगे पढ़ें

9 घंटे पहले

Source link

themptoday
Author: themptoday

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post