Home » Uncategorized » प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त वितरण के कार्यक्रम को “पीएम किसान उत्सव दिवस” के रूप में मनाया जायेगा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त वितरण के कार्यक्रम को “पीएम किसान उत्सव दिवस” के रूप में मनाया जायेगा

दतिया 27 फरवरी 2024/ कलेक्टर संदीप मािकन ने प्रमुख सचिव म.प्र. शासन, राजस्व विभाग, मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले के तीनो विधानसभाओं के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया, भाण्डेर, और सेवड़ा को निर्देश दिये है कि प्रधानमंत्री

नरेन्द्र मोदी दिनांक 28 फरवरी 2024 को यवतमाल, महाराष्ट्र से पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना की 16वी किस्त का वितरण करेगें। इस कार्यक्रम को “पी.एम. किसान उत्सव दिवस ” के रूप मेें मनाया जाएगा।
कलेक्टर श्री माकिन ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी को अपने क्षेत्रोें के विधायक/सांसद सहित जनप्रतिनिधियोें को आमंत्रित किया जाए। जिला स्तर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा तथा ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की जायें। इस कार्यक्रम में पटवारी, वीएनओ (विलेज नोडल अधिकारी) को शामिल किया जायें। वे संबधित किसानों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करेगें व हितग्राहयों को किस्त प्राप्त करने हेतु ईकेवाईसी, आधार एवं बैक खाता लिकिंग एवं पीएम किसान पोर्टल पर अवलोकन करने सम्बन्धी जानकारी प्रदान करेगें।

themptoday
Author: themptoday

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post